Puja Seva
In Sanatan Dharma, performing puja brings peace of mind and removes negative energies. It bestows auspicious results, prosperity, and mental balance. Through puja, one receives the blessings of deities, purification of karma, and harmony within the family.






Devotee’s Review
See what our devotees say about Dharmik Seva and their experience with us.
धार्मिक सेवा की तरफ से जो सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है वो बहुत ही सहरानीय है, क्योंकि मैंने घर बैठे अपने नाम और गोत्र से पूजा करवाई थी। जिसका विडियो भी मुझे भेजा गया था।
हमारे लिए तो बहुत ही सौभाग्य की बात है कि धार्मिक सेवा के जरिए हमें शाही स्नान से पहले ही महाकुंभ से त्रिवेणी संगम का पवित्र जल अपने घर पर प्राप्त हो गया।
धार्मिक सेवा के माध्यम से ये संभव हो पाया है कि आप घर बैठे ही अपने नाम और गोत्र से देश के प्रसिद्ध मंदिरों मे पूजा करवा सकते हो। पहले तो हमें पूजा करवाने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। बाकी पूजा के विडियो में मेरे नाम और गोत्र का उच्चारण सुनकर बहुत अच्छा लगा।